अमित जोगी के आरोप पर सीएम का जवाब - हम किसी को रोकना नही चाहते

अमित जोगी के आरोप पर सीएम का जवाब - हम किसी को रोकना नही चाहते
X
सीएम बघेल ने कहा कि आज जिसके पास आदिवासी का प्रमाण पत्र होगा, वही चुनाव लड़ेगा और यह काम निर्वाचन आयोग का है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होने जा रहे सीएम भूपेश बघेल ने अमित जोगी के चुनाव से रोकने के आरोप पर तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि किसी को रोकने की बात नहीं है। मरवाही आरक्षित विधानसभा है, उसमें वही चुनाव लड़ सकता है, जो आदिवासी हो।

मरवाही रवाना होने से पहले रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि आज जिसके पास आदिवासी का प्रमाण पत्र होगा, वही चुनाव लड़ेगा और यह काम निर्वाचन आयोग का है। इसके लिए अलग से नियम बने हुए हैं। सामान्य सीटों पर फॉर्म की कीमत अलग है, और आरक्षित सीटों पर अलग दर है। यह सारी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के द्वारा किया गया है, इसमें किसी को रोकने का किसी को छूट देने का हमारा कोई अधिकार नही है, ना ही हम लोग उस दिशा में कोई काम कर रहे हैं।

Tags

Next Story