50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे कोचिंग सेंटर, स्कूल-कॉलेज फ़िलहाल बंद रहेंगे

रायपुर. कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आने के साथ शहर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की राह पर है। जिला प्रशासन की ओर से नई गाइड लाइन बनाकर व्यवस्था संभाली जा रही है। मुख्य बाजारों के बाद जिम, ग्रंथालय, स्वीमिंग पूल और सिनेमा हॉल रात आठ बजे तक खोले जाने की अनुमति दिए जाने के अगले ही दिन कोचिंग सेंटरों को भी रात आठ बजे तक संचालित करने आदेश जारी कर दिया गया है। कोचिंग में कुल सीटों में बैठक क्षमता से केवल 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति के साथ में संचालन किया जा सकेगा।
कोविड प्रोटोकॉल नियमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजाम भी करने होंगे। कलेक्टर सौरभ कुमार की ओर से जारी नए आदेश में साफ कर दिया गया है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जरा भी लापरवाही बरती गई, तो कोचिंग सेंटरों को एक महीने के लिए सील कर दिया जाएगा। आदेश के तहत स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे, किन्तु राज्य शासन के निर्देशानुसार ओपन स्कूल/कॉलेजों में बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकन की उत्तर-पुस्तिकाएं जमा करने संबंधित विद्यार्थी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहुंच सकेंगे। इसके लिए संबंधित प्राचार्य सुचारू व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी।
नियमों का पालन जरूरी
आदेश में कहा गया है कि शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं एवं ऑनलाइन शिक्षा को छोड़कर अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। सभी कोचिंग क्लासेस में मास्क धारण करना एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराना कोचिंग संचालक के लिए अनिवार्य होगा।
लाइब्रेरी आज से अनलॉक, वैक्सीनेशन कार्ड के बगैर नो एंट्री
कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के बाद प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार शहर की लाइब्रेरी आज से स्टूडेंट्स के लिए खुलेगी। आदेश जारी होने के बाद लाइब्रेरी प्रबंधन व्यवस्था बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। नालंदा और सेंटर लाइब्रेरी में प्रवेश के लिए वैक्सीन का दोनों डाेज लगवा चुके लोगों को पहले और इसके बाद एक डोज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। बगैर वैक्सीन लगवाए छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नालंदा परिसर की लाइब्रेरियन डॉ. मंजूला जैन ने बताया, शुरुआत में दो पालियों में स्टूडेंट्स को बुलाया जा रहा है। फरवरी माह में तीन पाली में पढ़ने पहुंचे थे। रात का समय भी 10 बजे था। स्थिति अनुसार अभी एक पाली में 375 लोग बैठेंगे। सुबह 6 से दोपहर 1.15 बजे पहली पाली का समय होगा। दूसरी पाली 1.45 से रात 8 बजे तक होगी। हर पाली के बाद आधे घंटे का गैप होगा। इस दौरान लाइब्रेरी सेनेटाइज की जाएगी। संक्रमण से बचने के लिए लाइब्रेरी में कुर्सियों के बीच की दूरी बढ़ा दी गई है। कुछ जगहों से कुर्सियां हटाई भी गईं हैं। कोरोना महामारी के पहले रोज औसतन 800 स्टूडेंट्स पढ़ने आते थे।
वैक्सीनेशन कार्ड अनिवार्य
सेंटर लाइब्रेरी में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन कार्ड लाना अनिवार्य है। कार्ड के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया, गाइडलाइन अनुसार लाइब्रेरी में व्यवस्था बना दी गई है। स्टूडेंट्स को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्टूडेंट्स निर्धारित दूरी पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने बताया, नालंदा और सेंटर लाइब्रेरी में ऐसे स्टूडेंट्स, जिन्होंने लाइब्रेरी बंद होने के पहले किताब ली थी, उन्हें समय पर नहीं लौटाने का अतिरिक्त शुल्क देना नहीं पड़ेगा।
चार महीने बंद रही लाइब्रेरी में सदस्यता की अवधि बढ़ा दी जाएगी। सेंटर लाइब्रेरी में भी दो पाली में पढ़ने आ सकेंगे। परिसर में दाखिल होने से पहले ही मुख्य द्वार पर शारीरिक तापमान की जांच की जाएगी। पुस्तक और किताब आदि को सेनेटाइज किया जाएगा।
स्वीमिंग पूल में दिखाना होगा सदस्यता कार्ड
अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल 1 तारीख से खुलेगा। यहां भी वार्षिक व मासिक सदस्यता लेने वाले लोगों की सदस्यता की अवधि बढ़ा दी जाएगी। संचालक पुष्पकांत चंद्राकर ने बताया, मार्च में गर्मी के समय 70 से 80 अधिक लोगों ने 4-5 महीनों के लिए स्वीमिंग पूल की सदस्यता ली थी, जिसमें छोटे बच्चों की संख्या अधिक थी। इसके अलावा 20 से अधिक लोग सालभर पूल आते थे। पूल खुलने के बाद लोग सदस्यता कार्ड दिखाकर जितने दिन पूल बंद रहा है, उतने दिन स्वीमिंग कर सकते हैं। कार्ड में सदस्यता की अंतिम तारीख की जानकारी दी होती है, उसके आधार पर ही लोग फिर यहां आ सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS