कोयला ब्लॉक घोटाला : विजय दर्डा समेत सभी आरोपियों को मिली अंतरिम जमानत...कोर्ट ने सीबीआई को दिया वक्त

रायपुर- कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़े केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा, देवेन्द्र दर्डा समेत जेएलडी के निदेशक को सजा सुनाई थी। लेकिन अब दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा, उनके बेटे देवेन्द्र दर्डा, मेसर्स जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। दरअसल, कोर्ट ने इन आरोपियों की तरफ से सजा के निलंबन की मांग को लेकर दायर अर्जी पर जवाब देने के लिए सीबीआई को वक्त दिया है। साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस भी जारी कर दिया है।
बता दें, कोर्ट ने विजय दर्डा को 4 साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जायसवाल और दो अधिकारी केएस क्रोफा और केसी सामरिया को 3-3 साल के कारावास की सजा सुनाई थी।
सीबीआई ने अदालत को क्या बताया था...
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस मामले को लेकर सीबीआई को बताया था कि, इन आरोपियों ने फ्रॉड करके कोल ब्लॉक हासिल किया है। इसके लिए पात्रता शर्तों पर तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया था। सीबीआई की माने तो कोयला घोटाले से जुड़े मामले में यह तेरहवीं दोषसिद्धि है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS