VIDEO: कोयले से भरी मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, रेलवे में हड़कंप

बिलासपुर। कोयले से भरे मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने की खबर आई है। पवार इंजन के पलटने से दूसरा इंजन भी बेपटरी हुआ। बताया जा रहा है कि बड़ा हादसा होने से टला गया। घटना सिरगिट्टी अंडर ब्रिज के पास का है।
दरअसल, कोयले से भरे मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने की खबर सामने आई है। पवार इंजन के पलटने से दूसरा इंजन भी बेपटरी हुआ। लेकिन कोई भी बड़ा हादसा नही हुआ है। कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी रूट की तरफ जा रही थी। तभी सिरगिट्टी अंडर ब्रिज के पास ये घटना हुई। इंजन के पटरी से उतरने से रेल विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चूकी है। पिछली घटनाओं के लापरवाहियों से रेलवे के अधिकारियों ने सबक नहीं ली है। इस बात की जानकारी मिलते ही DRM आलोक सहाय समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंजन को पटरी पर लाने ऑपरेशन टीम की रेस्क्यू जारी है। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS