केन्द्रीय मंत्री जोशी बोले- कोयला सभी को मिलेगा, भूपेश बोले- हमको अपना पैसा चाहिए

केन्द्रीय मंत्री जोशी बोले- कोयला सभी को मिलेगा, भूपेश बोले- हमको अपना पैसा चाहिए
X
छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की, तो मुख्यमंत्री बघेल ने भी इस भेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे कोयला, खान एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि कामर्शियल कोल ब्लॉक का संचालन राज्य सरकारों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। राज्यों में किसी भी दल की सरकार हो, हमें मिल-जुलकर काम करना है। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ आया हूं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात हुई है।

केन्द्रीय मंत्री जोशी यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे। कोल इंडिया के निजीकरण के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बड़े औद्योगिक घरानों की तरह छोटे उद्यमियों को भी कोयले की आपूर्ति होगी। कोयला सभी को मिलेगा, इसमें कहीं कोई समस्या नहीं आएगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के सहयोग के बिना कॉमर्शियल कोल ब्लॉक का संचालन संभव नहीं है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कुल 9 ब्लॉक तय किए गए हैं। इसमें से 5 पर राज्य सरकार की आपत्ति थी। अब राज्य सरकार के साथ समझौता हो गया है, जिसके तहत 5 को घटाकर 3 को शामिल किया जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो, केन्द्र और राज्यों को मिल-जुलकर काम करना है। राज्यों सरकारों की सिफारिश पर कोयले की आपूर्ति की जाएगी। केन्द्र सरकार की तरफ से कोयले को लेकर सहयोगात्मक रवैय्या रहेगा।

भूपेश बोले-जल, जंगल और जमीन की कीमत पर नहीं

इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री जोशी से मुलाकात को लेकर कहा है कि हमने अपनी बातें स्पष्ट कर दी हैं। केन्द्र को अगर कोई चाहिए, तो हमें आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारे जल, जंगल और जमीन का अहित नहीं होना चाहिए। उम्मीद है कि केन्द्र हमारी बात मानेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों ने जो 4140 करोड़ रुपये जमा की है, वह राज्य का पैसा है, हमें मिलना चाहिए, यही हमारी मांग है।

Tags

Next Story