Coal scam : रानू साहू की जमानत पर आज हो सकती है सुनवाई, पेशी से गैरहाजिर रहे 9 आरोपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाला केस में जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। रानू साहू को इसी साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हिरासत में लिया था। ED ने उनपर कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। इससे पहले बुधवार को इसी केस में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समेत 9 आरोपी फिर से कोर्ट में पेश नहीं हुए।
बता दें कि, जेल में बंद आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन पेशी हुई। जब ED के वकील ने कोर्ट में इनके गैरहाजिर रहने पर आपत्ति जताई तो जेल प्रशासन की ओर से फोर्स की कमी का हवाला दिया गया। फिलहाल मामले की सुनवाई 6 जनवरी को होगी। अगर अब भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो जमानती वारंट जारी किया जाएगा।

इन आरोपियों को फिर नोटिस
बताया जा रहा है कि, कोर्ट ने इस मामले में आरोपी विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व विधायक चंद्रदेव राय समेत 9 लोगों को फिर से नोटिस जारी किया है। इनमें कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नारायण साहू, मनीष उपाध्याय भी शामिल हैं। सौम्या चौरसिया, IAS समीर बिश्नोई, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपी कोयला घोटाले केश में बंद हैं। ये सभी आरोपी पिछली तीन सुनवाई से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं न ही वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ रहे हैं।
अब बढ़ सकती है अफसरों की मुसीबतें
प्रदेश में चुनाव से पहले ED ने बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया था। ED ने सरकार के करीबियों और अफसरों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी भी की थी। समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया न्यायिक हिरासत में जेल में है। ये तीनों ही अफसर पिछली सरकार के करीब थे। माना जा रहा है कि, सरकार बदलने पर इनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। क्योंकि चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि, सत्ता में लौटने के बाद इन मामलों की गंभीरता से जांच की जाएगी।
कोयला स्कैम केस में इन अफसरों को भेजा गया है जेल
छत्तीसगढ़ कोयला स्कैम केस में ED ने निलंबित IAS रानू साहू, निखिल चंद्रकार समेत विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस नेता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नारायण साहू, मनीष उपाध्याय को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS