कलेक्शन एजेंट से 13 लाख की लूट, SP बोले- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

कलेक्शन एजेंट से 13 लाख की लूट, SP बोले- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
X
मोबाइल कलेक्शन का पैसा लेकर राजनांदगांव जा रहे दो युवकों से 13 लाख की लूट हो गई। बाइक से आए लूटेरे चाकू की नोंक पर रूपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा- कुछ महत्वपूर्ण सुराग हैं, जल्द ही हम आरोपियों को पकड़ लेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

बालोद। जिले के जाटादाहा गांव के पास देर रात होंडा सिटी कार में सवार युवकों से 13 लाख की लूट हो गई। लूट के शिकार हुए लोग मोबाइल कारोबारी के कलेक्शन एजेंट हैं और राजनांदगाव जा रहे थे। मामले में डौंडीलोहारा थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार वे दोनों राजनांदगांव के मोबाइल कारोबारी पूनमचंद कोचर के एजेंट थे। एजेंट पखांजूर से मोबाइल कलेक्शन का पैसा लेकर राजनांदगांव जा रहे थे। तभी जाटादाहा गांव के पास कुछ लोग बाइक से आए और चाकू की नोंक पर रूपयों से भरे बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि उस बैग में 13 लाख 60 हजार रूपए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने बताया कि रात करीब 11 बजे लूट की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ महत्वपूर्ण सुराग हैं, जल्द ही हम आरोपियों को पकड़ लेंगे।

Tags

Next Story