कलेक्टर और संसदीय सचिव देर रात पहुंचे हॉस्पिटल का निरीक्षण करने : साथ थे कुछ और लोग, डाक्टरों ने मारपीट का आरोप लगाकर दिया इस्तीफा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कलेक्टर और संसदीय सचिव के साथ गई निरीक्षण टीम और हॉस्पिटल के डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना से आहत 2 डॉक्टरों ने बीएमओ को अपना इस्तीफा सौंपा और कार्रवाई की मांग की है। मामला दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के दुलदुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज के साथ उनकी टीम निरीक्षण के लिए आई थी। इस दौरान निरीक्षण टीम में शामिल एक युवक ने दो डाक्टरों से मारपीट की। इससे नाराज दानों डॉक्टरों ने आधी रात को ही अपना इस्तीफा बीएमओ को दे दिया।
क्या लिखा है इस्तीफे में
अस्पताल के डॉक्टर महेश्वर मानिक और नितीश आनंद ने दुलदुला बीएमओ को दिए इस्तीफे में लिखा है कि कलेक्टर और संसदीय सचिव रात लगभग 12 बजे अस्पताल निरीक्षण के लिए आये थे। निरीक्षण टीम के कुछ लोग नशे में धुत्त थे, जिन्होंने उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। इस घटना से अपमानित होकर त्यागपत्र दे रहे हैं। डॉक्टरों ने मारपीट और धक्का-मुक्की के कैमरे में कैद सीन का फुटेज भी वायरल किया गया है, जिसमें एक काले रंग का टी शर्ट पहने युवक दौड़ कर आता है, और डॉक्टर को पीछे से मारता है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि मारपीट की घटना सम्भवतः कलेक्टर और संसदीय सचिव के जाने के बाद हुई।
कलेक्टर ने जांच टीम की गठित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला की घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए टीम गठित किया है। इसमें अपर जिला मजिस्ट्रेट आईएल ठाकुर को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। गठित दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक आरएन केरकेट्टा सदस्य है। टीम मौके पर जाकर जांच करेगी। कलेक्टर ने संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के र्देश दिए हैं।
देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS