जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनीं समस्याएं, तत्काल निराकरण के दिए निर्देश

जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनीं समस्याएं, तत्काल निराकरण के दिए निर्देश
X
रायपुर: सोमवार को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनचौपाल में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्या और शिकायतों से संबंधित 40 से अधिक आवेदनों को सुना।

रायपुर: सोमवार को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनचौपाल में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्या और शिकायतों से संबंधित 40 से अधिक आवेदनों को सुना। उन्होंने प्राप्त आवेदनों का समयसीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जनचौपाल में कुशालपुर निवासी संतोष बाघ ने विद्युत खंबे में लाइट लगवाने, हीरापुर निवासी रज्जाब अली ने हीरापुर तालाब पर अवैध निर्माण की शिकायत, गांधी चौक निवासी सुनील चौधरी ने राजा तालाब के पार से अवैध निर्माण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदनों पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

धान बिक्री में समस्या, अवैध प्लाटिंग की शिकायत भी

कलेक्टर से ग्राम पंचायत रैता के निवासियों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटवाने की शिकायत की। वहीं बढ़ईपारा की संगीता शर्मा ने राशनकार्ड में पता बदलवाने, तिल्दा-नेवरा के केशव शरण वैष्णव ने स्थानीय भूमाफिया द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई करने, ग्राम फरफौद के चूड़ामणि चंद्राकर ने धान बिक्री में आ रही समस्या को दूर करने आवेदन दिया।

Tags

Next Story