Collector In Action: होटल ढाबों के बाहर अवैध पार्किंग में संचालकों पर होगी कार्रवाई, अवैध कब्जों पर बुलडोजर के निर्देश

रायपुर। रायपुर के ढाबों और होटलों के बाहर अवैध पार्किंग कर सड़क को घेरकर दर्जनों गाड़ियां पार्क की जाती हैं। संस्थान को चलाने वालों ने लोगों के लिए अलग से पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं किया है। इसे लेकर अब रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर अवैध पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले और होटल-ढाबों के संचालाकों पर कार्रवाई होगा। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने एक बैठक ली है। उन्होंने बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रखने को कहा है। कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभाकक्ष में अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए है।
कब्जा हटाने के बाद निरंतर नजर रखने को कहा
बैठक में कलेक्टर ने एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद खाली भूमि-जगह पर निरंतर नजर रखने को भी कहा है, ताकि उस जगह पर दोबारा अवैध कब्जा ना सके। कलेक्टर ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे चखना सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें वापस खुलने नहीं देने को कहा है।
वैध रूप से पार्क किए गए वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश
कलेक्टर ने शहर के भीतर सड़कों के किनारे और हाइवे के किनारे चल रहे ढाबों और होटलों के बाहर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि वाहनों के साथ-साथ ऐसे सभी ढाबा और होटल संचालकों पर भी कार्रवाई की जाए, जिनके कारण यातायात व्यवस्था अवरूद्ध होती हो।
संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दे संबंधित सूचना
बैठक में कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सूचना संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर सड़क तक सामान रखकर बेचनें वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे दुकानदारों को एक बार चेतावनी देकर दूसरी बार सामान जब्ती की कार्रवाई की जाए। शहर में चल रहे ऑटो और रिक्शा के व्यवस्थित संचालन पर जोर दिया। इनके लिए प्रमुख चौक-चौराहों में स्टैण्ड की जगह सुनिश्चित करने और सड़कों पर स्टॉप सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए।
ये अफसर हुए बैठक में शामिल
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित अपर कलेक्टर बी.बी. पंचभाई एवं बी.सी. साहू, एडीएम एन.आर. साहू मौजूद थे। अब जल्द ही शहर में अफसरों की ये टीम कार्रवाई का अभियान शुरू करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS