कलेक्टर ने किया माता कौशल्या धाम चंदखुरी का निरीक्षण, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

रायपुर। रायपुर जिले के चंदखुरी स्थित माता कौशल्या धाम में नए वर्ष में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके कारण धाम परिसर से लेकर धाम जाने वाले मुख्य रोड पर लंबा जाम लग गया था। इसके कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। श्रद्धालुओं को हुई इस परेशानी को देखते हुए कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भुरे शुक्रवार को माता कौशल्या धाम का निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने इस दौरान राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत माता कौशल्या धाम चंदखुरी में चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया और शासन की मंशानुसार धाम परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने यहां गार्डन बनाने, बाउंड्री वॉल करने के साथ सड़क को चौड़ीकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
अधोसंरचना विकास कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धाम में प्रथम और दूसरे चरण के सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं, वहीं अधोसंरचना विकास के अब तक लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसमें तालाब का गहरीकरण, सौंदर्यीकरण, ज्योति कक्ष, ब्रिज निर्माण, पाथवे, प्रवेश द्वार, मूर्ति स्थापना आदि कार्य शामिल है।
बाउंड्री वॉल में होगा म्यूरल आर्ट, लाइट और साउंड का काम जारी
धाम में बाउंड्री वाल बनाने के बाद उसमें टूरिज्म बोर्ड द्वारा म्यूरल आर्ट किया जाएगा। इसके साथ टूरिज्म बोर्ड द्वारा लाइट और साउंड लगाने का काम किया जा रहा है। धाम परिसर में पब्लिक टॉयलेट और पेयजल की सुविधाएं भी जनवरी के अंत तक मिलनी शुरू हो जाएंगी। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर जयंत नाहटा, आरंग के एसडीएम, तहसीलदार एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS