रेत खदान संचालकों पर जमकर बरसे कलेक्टर: सभी रेत खदान संचालकों की ली बैठक, अनुपस्थित दो सचिव को थमाया कारण बताओ नोटिस

रेत खदान संचालकों पर जमकर बरसे कलेक्टर: सभी रेत खदान संचालकों की ली बैठक, अनुपस्थित दो सचिव को थमाया कारण बताओ नोटिस
X
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रेत खदान संचालकों पर कलेक्टर जमकर बरसे। निर्धारित नियम के अनुसार ही रेत घाट के संचालन करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित दो सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया। पढ़िए पूरी खबर....

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रेत खदान संचालकों पर कलेक्टर जमकर बरसे। पुटपुरा खदान को निरस्त कर दिया और बैठक में अनुपस्थित दो सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिले में संचालित रेत खदान मालिकों, संचालन कर्ता, पॉवर ऑफ अटर्नी, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव के साथ बैठक कर घाट संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर ने पलारी के आसपास हो रहे रेत के अवैध परिवहन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए रेत खदान संचालकों पर जमकर भड़ास निकाली है। बुलाए गए बैठक में उपस्थित नहीं होने से ग्राम मोहान के सचिव सिया राम साहू और ग्राम पुटपुरा सचिव चंद्रभान पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब तलब करने के लिए कहा है।

कलेक्टर बंसल ने दी चेतावनी

इसके अलावा कलेक्टर बंसल ने पुटपुरा खदान को निरस्त कर दिया है। उन्होंने दो टूक कहा शासन का जो नियम निर्धारित है उसी के अनुसार ही रेत घाट का संचालन होगा। नियम के विरुद्ध जाओगे तो कार्रवाई होगी। श्री बंसल ने उत्खनन क्षेत्र के बाहर उत्खनन की शिकायतों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रेत संचालक को चेतावनी दी है कि अगली बार ऐसी गलती हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story