CG News : कलेक्टर ने 5 अपराधियों को किया एक वर्ष के लिए जिला बदर.... पढ़िए किस-किस के नाम शामिल

CG News : कलेक्टर ने 5 अपराधियों को किया एक वर्ष के लिए जिला बदर.... पढ़िए किस-किस के नाम शामिल
X
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर चंदन कुमार ने पुलिस से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर 5 आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

तुलसी राम जायसवाल-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले में आचार संहिता(code of conduct) के बीच चुनाव शांति से संपंन्न हों इसको लेकर अब अपराधियों पर सख्ती बरतनी शुरू हो गयी है। सोमवार को कलेक्टर चन्दन कुमार ने आदेश जारी कर 5 आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर चंदन कुमार(Collector Chandan Kumar) ने पुलिस से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर 5 आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। जिसके तहत ग्राम तरेंगा निवासी संजय साहू, ग्राम करही बाजार से अशोक कुमार साहू, अशोक कुमार निषाद, गांधी चौक बलौदाबाजार निवासी अभिषेक सराफ और भाटापारा नगर महासती वार्ड निवासी राहुल अग्रवाल को एक वर्ष के जिले की सीमा में प्रवेश करने से रोक लगा दी गयी है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,5 ख के तहत किया गया है। जिसमें 1 वर्ष के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा एवं उसके सीमावर्ती जिले बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, दुर्ग और बेमेतरा जिलों की सीमाओं से आदेश पारित होने 24 घंटे के भीतर हटने एवं बाहर चले जाने के लिए आदेश जारी किया गया है।

Tags

Next Story