घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे कलेक्टर-एसपी : माइंस और धान उपार्जन केंद्र का किया औचक निरीक्षण, ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत

एनिशपुरी गोस्वामी/मोहला। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर एस जयवर्धने और एसपी वाय अक्षय कुमार ने बुधवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुलकी में स्थित महामाया माइंस का औचक निरीक्षण किया। साथ ही दोनों अधिकारी ने दुर्गम पहाड़ से लगे हुए गांव दुलकी आकर ग्रामीणों से हालचाल जाना। इसके बाद ग्राम दुलकी और कमकासुर के स्कूलों में अधिकारियों ने शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया। वहीं घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों ने अपने बीच कलेक्टर और एसपी को पाकर प्रसन्नचित दिखे और अपनी छोटी बड़ी समस्याओं से भी अवगत कराया। इस भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने खरदी धान उपार्जन केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS