फांदेबाजों के खिलाफ कलेक्टर का एक्शन : भू अर्जन मामले में कार्रवाई की अनुशंसा

फांदेबाजों के खिलाफ कलेक्टर का एक्शन : भू अर्जन मामले में कार्रवाई की अनुशंसा
X
हरदीबाज़ार-तरदा सड़क के बाद के अब एनएच 149 बी में भू अर्जन में अनियमितता करने वालों पर कलेक्टर ने सख़्त कार्रवाई की है। पढ़िये पूरी खबर-

कोरबा। कोरबा जिले में शुक्रवार को एक दिन में कलेक्टर रानू साहू ने दो बड़ी कार्रवाई की है । हरदीबाज़ार-तरदा सड़क के बाद के अब एनएच 149 बी में भू अर्जन में अनियमितता करने वालों पर कलेक्टर ने सख़्त कार्रवाई की है।

दरअसल, हरदीबाज़ार-तरदा सड़क के बाद के अब एनएच 149 बी में भू अर्जन में अनियमितता की जा रही है। जिसकी जानकारी जिला कलेक्टर रानू साहू को मिली जिसके बाद कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क के जांच के लिए एसपी को पत्र भेज कार्रवाई करने निर्देश भी दिए है। ये मामला चाम्पा-कोरबा-छुरी-कटघोरा फोर लेन सड़क का है। तत्कालीन कलेक्टर के नज़दीकी लोगों के भी शामिल नाम है। विधायक पुरुषोत्तम कंवर व मोहित केरकेट्टा की शिकायत पर FIR किया गया है।




Tags

Next Story