कलेक्टर की गांधीगीरी : हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों का किया सम्मान

बलौदाबाजार। जिले के कलेक्टर डोमन सिंह अचानक गुरुवार को सड़क पर उतरे और यातायात जागरूकता लाने के लिए हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों का सम्मान किया। कलेक्टर ने कहा कि स्वयं की जागरूकता से ही वाहन दुर्घटना रूकेगी। जान है तो जहान है, लोगों को जागरूक करने आज हमने सम्मान किया है और यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए।
सिर पर हेलमेट अवश्य पहने और स्वयं के साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे। आज कलेक्टर ने सड़क पर हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों में ग्राम अमेरा के हेमलाल पटेल, सहित कई चालकों को सम्मानित किया। हेमलाल पटेल ने कहा कि 10 वर्षों से हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे हैं, लेकिन आज तक किसी बड़े अधिकारी ने सड़क पर उतर कर हेलमेट पहनने प्रोत्साहित नहीं किया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह के साथ ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS