CG News : एकतरफा प्यार में कॉलेज छात्रा पर चापड़ से किया हमला, आरोपी युवक गिरफ्तार

कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में एक युवक ने कॉलेज की छात्रा पर चापड़ से हमला कर दिया, हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय छात्रा हेमा सिंह ठाकुर कॉलेज से घर वापिस जा रही थी। इसी बीच आरोपी युवक आया और उसने छात्रा के पेट और सिर पर ताबड़तोड़ चापड़ से वार कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने छात्रा हेमा सिंह ठाकुर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आरोपी युवक ने छात्रा को व्हाट्सएप पर चाकू मारने की धमकी दी थी। पकड़े जाने पर आरोपी युवक ने छात्रा परब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपी युवक अभी पुलिस की हिरासत में है।
शादी से इंकार करने पर किया हमला
मुखबिर की सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बिलासपुर मुंगेली नाका के पास आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू को गिरफ्तार कर थाना कोटा लाया गया। आरोपी ने पूछताछ दौरान बताया कि, एकतरफा प्रेम होने से कु. हेमा ठाकुर द्वारा शादी करने से मना करने पर घर से बैग में चापड़ लेकर हत्या करने की नीयत कॉलेज आया था। दौरान शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के पहाड़ी रास्ता के पास मौका मिलने पर लड़की द्वारा शादी से इनकार करने पर हेमा ठाकुर के गला और सिर पर चपड़ा से कई बार वार किया जिससे वह बेहोश होकर गिर गई और आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS