कॉलेज खुलेंगे, पर स्टूडेंट्स का आना अनिवार्य नहीं, ऑनलाइन भी कर सकते हैं पढ़ाई

कॉलेज खुलेंगे, पर स्टूडेंट्स का आना अनिवार्य नहीं, ऑनलाइन भी कर सकते हैं पढ़ाई
X
प्रदेश के सभी उच्च शैक्षणिक संस्थान साेमवार से खुल जाएंगे। 11 माह बाद जहां स्कूलों में छात्रों की चहल-पहल नजर आएगी, वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने भी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना संक्रमण रोकने सख्त गाइडलाइन के साथ ही अध्ययन-अध्यापन को लेकर कई अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश दिए गए हैं।

रायपुर. प्रदेश के सभी उच्च शैक्षणिक संस्थान साेमवार से खुल जाएंगे। 11 माह बाद जहां स्कूलों में छात्रों की चहल-पहल नजर आएगी, वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने भी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना संक्रमण रोकने सख्त गाइडलाइन के साथ ही अध्ययन-अध्यापन को लेकर कई अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश दिए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि छात्रों को कैंपस आने की बाध्यता नहीं होगी अर्थात छात्र यह खुद ही तय कर सकते हैं कि उन्हें काॅलेज जाना है अथवा नहीं। संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता।

कॉलेज खुलने के बाद भी पूर्व की तरह ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। छात्र यदि कॉलेज नहीं आना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पढ़ाई कर सकते हैं। उनकी उपस्थिति पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार संक्रमण से ऐहतियात बरतते हुए यह फैसला लिया गया है। कॉलेज सभी वर्ष के छात्रों के लिए खोले गए हैं। ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहने से सिर्फ उन्हीं टॉपिक या पाठ्यक्रम के लिए ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करनी होगी, जिनकी पढ़ाई ऑनलाइन संभव नहीं है।

सर्दी-जुकाम होने पर प्रवेश नहीं

स्कूली विद्यार्थियों की ही भांति कॉलेज के छात्रों को भी सर्दी-जुकाम होने पर कक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। मुख्य द्वार में ही इसकी जांच की जाएगी। कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण होने पर उन्हें जांच कराने की सलाह संस्थान द्वारा दी जाएगी। उच्च शैक्षणिक संस्थानों को यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी होने वाली कोरोना गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। कॉलेजों द्वारा थ्योरी पाठ्यक्रम का अधिकतर हिस्सा ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए पूर्ण कर लिया गया है। केवल प्रायोगिक कार्य ही ऑफलाइन कक्षाओं में कराए जाएंगे।

मिला है आदेश

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में जारी किया गया आदेश प्राप्त हुआ है। सभी बिंदुओं का पालन किया जाएगा।

- सुपर्ण सेन गुप्ता, मीडिया प्रभारी, रविवि

Tags

Next Story