पेड़ से टकराई कार : एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पिकनिक मनाकर लौट रहा था परिवार

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। नए साल के मौके पर पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार रविवार को नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने गुल्लू डैम गए थे। सभी ईको मारुति वाहन में सवार थे। कार में दंपति, उनके बच्चे और ड्राइवर सवार थे। पिकनिक से लौटते समय बेने के आगे ढलान में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के ने उन्हें आनन-फानन में दूसरी गाड़ियों से कुनकुरी अस्पताल भेजा, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी और 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल है जबकि दो पिता-पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि एयरबैग खुल जाने के कारण ड्राइवर बच गया है लेकिन उसकी हालत भी गंभीर है। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS