आ सांड मुझे मार : शायद ऐसे ही युवक को देखकर बनी होगी आ बैल मुझे मार वाली कहावत... देखिए EXCLUSIVE वीडियो

जगदलपुर। आपने वो कहावत तो अपने जीवन में कई बार सुनी होगी या अक्सर ही सुनते होंगे... आ बैल मुझे मार... यहां हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक युवक आ सांड मुझे मार कह रहा है... आपने दो सांडों की लड़ाई कई बार देखी होगी... लेकिन क्या कभी किसी दुबले-पतले मरियल से आदमी को सांड से बेवजह लड़ते देखा है... अगर नहीं तो देख लीजिए... आज जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने एक विक्षिप्त युवक सांड से भिड़ गया। वह सांड की ताकत को लगातार आंकता रहा.. उसके साथ लगातार लड़ता रहा... वंही पास खड़े किसी व्यक्ति ने दोनो की लड़ाई का विडियो बना लिया। देखते ही देखते दोनो के बीच जंग शुरू हो गई... इस जंग में सांड उस व्यक्ति को उठा-उठा कर पटकने लगा.. लेकिन युवक हार मानने को तैयार ही नहीं था। इसी बीच कुछ लोगों ने उस युवक को डांटते हुए वहां से हटाया। ग़नीमत हैं इस जंग में उस युवक को कोई ज्यादा हानि नहीं हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS