Good News : दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए सरकार ने बनाई कमेटी, 1 माह में पेश होगी रिपोर्ट

रायपुर। राज्य सरकार ने दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षण कमेटी गठित कर दी है। सीएम भुपेश बघेल के निर्देश पर कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में आईएएस रेणु पिल्ले की अध्यक्ष होंगी, जबकि आईएएस कमलप्रीत सिंह, डीडी सिंह बतौर सदस्य शामिल रहेंगे। कमेटी सुझाव एवं सेवा शर्तें निर्धारित कर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है, कि दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर लंबा आंदोलन किया। इसके बाद सरकार ने कमेटी बनाई है। कमेटी बनाने के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म हो गया। अब कमेटी भी बन गई। कमेटी को 1 माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने कहा गया है। इसी कमेटी की रिपोर्ट के बाद अनुकंपा नियुक्ति की वास्तविक प्रक्रिया शुरू होगी। दूसरी तरफ, दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की अध्यक्ष माधुरी मृगे ने कहा है कि हमें रिपोर्ट सौंपने के लिए 1 माह का समय मंजूर नहीं है। देर होने की दशा में महिलाएं 20 सितंबर के बाद सामूहिक मुंडन प्रदर्शन करेंगीं। पढ़िए आदेश-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS