VIDEO: राजधानी में दो स्थानों पर सांप्रदयिक टकराव: टिकरापारा में जुलूस से उपजा विवाद गहराया, दुर्गा कालेज में एबीवीपी-एनएसयूआई का विवाद सांप्रदायिक तनाव में तब्दील

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कवर्धा कांड के बाद अब राजधानी रायपुर में भी सांप्रदायिक तनाव देखने को मिल रहा है। सोमवार की शाम टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। यहां बजरंग दल ने दोपहर में बड़ी रैली निकालकर नारेबाजी की, यहां तक कि थाने के सामने से भी रैली निकालकर नारेबाजी की गई। बजरंग दल के लोग उनके सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करने का विरोध कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया था, यहां सांप्रदायिक नारेबाजी के बाद माहौल गरमा गया था। उधर इस विवाद में अब भाजपा के कई बड़े नेता भी कूद गए हैं। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कांग्रेस काल में भगवा ध्वज का लगातार अपमान होने की बात लिखी। वहीं संजय श्रीवास्तव ने इन हालातों को लेकर बयान जारी किया है।
दुर्गा कालेज में भिड़े एबीवीपी-एनएसयूआई के छात्र
उधर राजधानी रायपुर के मौदहापारा स्थित दुर्गा कालेज में मंगलवार को एबीवीपी के छात्रों ने रैली निकाली। एनएसयूआई के छात्र इस रैली का विरोध करने लगे। जिसके बाद माहौल गरमा गया। पुलिस की बड़ी फौज के बाद भी यहां मामला शांत होता नहीं दिखा। उल्टे यहां भी विवाद सांप्रदायिक रंग लेता दिख रहा है। देखिये वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS