Community Health Center : महिला कर्मचारी बच्चे को लेकर भटकती रही...नहीं मिला इलाज, वीडियो बनाकर किया दर्द बयां...

आशीष गुप्ता/बतौली-सेदम- सरगुजा जिले के बतौली में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के स्टाफ को ही अपने बच्चे के इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। तो आप सोच सकते है कि, आम लोगों का क्या होता होगा। स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की एक महिला अपने बच्चे को लेकर घूमती रही, लेकिन इलाज नहीं मिल पाया। जिसका वीडियो स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर डाला है।
इलाज के लिए अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर और नर्स...
दरअसल सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के तौर पर कार्यरत डगरमती ने अपने बच्चे के पेट दर्द को देखते हुए बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंची थी। जहां बच्चे की इलाज के लिए डॉक्टर से लेकर नर्स तक अस्पताल में नहीं मिले। जिसके बाद नाराज डगरमती ने बच्चे के साथ अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
Also Read- BJP Press Conference : बृजमोहन बोले- राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार करने के लिए ही गौठानों को बनाया...
स्वास्थ्य अधिकारी ने क्या कहा...
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्टाफ के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी को किस तरह से स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिल रहा होगा। इधर इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एन गुप्ता ने कहा कि, जिम्मेदार बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले को बेहद निंदनीय बताया और ऐसा नहीं होने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS