ऐसे कैसे स्वच्छ रहेगा भारत : गंदगी से अटा तहसील परिसर, शौचालय तक का इंतजाम नहीं... कर्मचारियों को भी जाना पड़ता है बाहर

देवराज दीपक-बरमकेला-सरिया। भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर जगह साफ- सफाई रखने का संदेश दे रही है। तो वहीं बरमकेला का तहसील परिसर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता हुआ खुलेआम नजर आ रहा है। तहसील कार्यालय में बैठने वाले अधिकारियों के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है। तहसील परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जगह -जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। यहाँ आने वाले फरियादी गंदगी से परेशान हैं। लेकिन सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। दूसरी ओर तहसील परिसर में लाखों की लागत से बने शौचालय-मूत्रालय स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहे है। वहीं बरमकेला तहसील में लगे वाटर टेंक मे पानी कि भी व्यवस्था नहीं है। लोग पानी पिने गेट बाहर जाना पड़ रहा है। जिससे इन दिनों तहसील कार्यालय समस्या से जूझ रहा है।
शौचालयों में ताला, लोग बाहर लघुशंका करने को मजबूर
तहसील परिसर में आमजन और तहसील कर्मियों की सुविधा के लिए बनाये गये हैं। शौचालय-मूत्रालयों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। दुर्गंध के कारण नाक बंद कर निकलना पड़ता है। देखभाल के अभाव में शौचालयों के गेट लम्बे समय से टूटे पड़े हैं। जिससे शौचालयों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। कुछ शौचालयों में ताला लटका रहता है। लोग दीवार का सहारा लेकर लघुशंका करते हैं। जहां से बहुत ही दुर्गंध आती है । तहसील कार्यालय में आने वाले ग्रामीणों और कर्मियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आमजन ने तहसील में स्थित शौचालय सहित तहसील कार्यालय की सफाई की प्रशासन से गुहार लगाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS