Compassionate Appointment : अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर विधवा महिलाओं का प्रदर्शन...आत्मदाह करने का किया ऐलान...

Compassionate Appointment : अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर विधवा महिलाओं का प्रदर्शन...आत्मदाह करने का किया ऐलान...
X
पिछले 10 महीनों से बूढ़ा तालाब धरना स्थल में अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) की मांग कर रही विधवाओं का भी प्रदर्शन जारी है।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- संविदा कर्मियों का विरोध पदर्शन और जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल तक ही सीमित नहीं है। क्योंकि पिछले 10 महीनों से बूढ़ा तालाब धरना स्थल में अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) की मांग कर रही विधवाओं का भी प्रदर्शन जारी है।

नहीं की मांग पूरी तो करेंगी आत्मदाह...

अनुकंपा संघ की महिलाएं मांग को पूरी नहीं करने के वजह से आत्मदाह करने को मजबूर हैं। इसलिए महिलाओं ने 10 अगस्त को आत्मदाह करने का किया ऐलान किया है।

Also Read: Encounter: जवानों ने नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त, जंगल का सहारा लेकर भागे

अनुकंपा संघ की महिलाओं ने निकाली थी रैली...

आपको बता दें, भीक्षा मांग करके और तालाब में डुबकी लगाकर, इतना ही नहीं घुटने के बल पर चलकर अनुकंपा संघ की महिलाओं ने मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकली थी। विधानसभा और राजभवन का भी घेराव किया था। लेकिन इनकी मांग को सरकार ने अब तक पूरा नहीं किया।

Tags

Next Story