CG Election Result-मतगणना की तैयारियां शुरू : एमसीबी में कांटे की टक्कर, पार्टियां कर रही अपनी-अपनी जीत का दावा

रामचरित द्विवेदी-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए एमसीबी जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला मुख्यालय से लगे शासकीय गोदाम में मत गणना का काम होगा। मतगणना के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
आपको बता दे कि, प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बाद अब सभी के निगाहें मतगणना पर टिकी हुई थी और ज्यों-ज्यों इसकी घड़ी नजदीक आने लगी तो उम्मीदवारों के साथ ही साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भी दिलों की धड़कनें तेज होने लगी। अब मतगणना में महज एक दिन का समय शेष है। आने वाले 3 दिसंबर को मतगणना होगी। एमसीबी जिले में भरत पुर सोनहत व मनेन्द्रगढ़ विधानसभा (Manendragarh assembly) के मतों की गणना का कार्य होगा। अगर भरतपुर-सोनहत विधानसभा की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के गुलाब कमरों, भाजपा की रेणुका सिंह व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्याम सिंह मरकाम के बीच होता दिखाई पड़ रहा है।
दोनों पार्टियां कर रही अपनी-अपनी जीत के दावें
मनेन्द्रगढ़ विधानसभा की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के रमेश सिंह व भाजपा के श्याम बिहारी जायसवाल के बीच होगा। जीत हार किसकी होगी यह तो मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन सभी उम्मीदवारों के समर्थक अपने-अपने जीत के दावे करते दिखाई पड़ रहे हैं। वही एग्जिट पोल (exit poll) को लेकर भी लोगों कहना है कि कोई भी एग्जिट पोल एक तरफा नहीं दिख रहा है इससे साफ है कि कई विधानसभा में हार जीत का अंतर हजार-दो हजार वोट ही होगा। ऐसे में अभी से यह कह पाना काफी मुश्किल है कि आने वाली 3 दिसंबर को किसकी सरकार बनेगी।
भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
मतगणना होने के कारण सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वैकुण्ठपुर कोरिया की ओर से आने वाली भारी वाहनो (tuk, trailer and other vehicles) को कटौतिया के पास रोका जावेगा बैकुण्ठपुर कोरिया की ओर से आने वाली सवारी वाहन तथा अन्य वाहन ईमली गोलाई तिराहा लालपुर रोड से होते हुए बस स्टैण्ड के रास्ते मनेन्द्रगढ़ में प्रवेश करेगे। मध्यप्रदेश से आने वाले समस्त भारी वाहनो को घुटरीटोला बेरियर के उस पार रोका जावेगा एवं मध्यप्रदेश की ओर से आने वाली सवारी वाहन तथा अन्य वाहन बस स्टैण्ड मनेन्द्रगढ़ के रास्ते ईमली गोलाई तिराहा लालपुर रोड से गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। समस्त भारी वाहनों तथा सवारी वाहनों के प्रवेश मुख्य मार्ग मनेन्द्रगढ़ की ओर पूर्णतः प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS