शिकायत रंग लाई : तेंदूपत्ते का भुगतान ना होने की शिकायत पर सीएम ने दिखाए थे कड़े तेवर, जांच के लिए वनांचल के गावों में पहुंची वन विभाग की सचिव

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों ने खुले मंच से राशि भुगतान नहीं होने की शिकायत की। पूरे छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सभी जिलों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को सरकार ने मानक दर पर मानदेय का भुगतान कर चुकी है। परंतु मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले के कई गांवों के हितग्राहियों के खातों में तेंदूपत्ता का पैसा आया ही नहीं। वनवासी गरीबों के इस मामले में शिकायत के बाद नाराज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 8 दिनों के भीतर सचिव स्तर के अधिकारी से इस पूरे प्रकरण की जांच कराने और कार्यवाही तय करने के निर्देश दिए थे। अब वन विभाग की सचिव आर संगीता ने अम्बागढ़ चौकी तहसील के ग्राम झिटिया पहुंचकर तेंदूपत्ता संग्राहकों से चर्चा की एवं तेंदूपत्ता भुगतान के संबंध में चिल्हाटी समिति की गहन जांच की। वन सचिव ने फड़ एवं समितियों से पंजीयन, तेंदूपत्ता संग्राहकों के कार्ड, फड़ मुंशी पंजी, बैंक खाता का निरीक्षण किया।
शिकायतकर्ताओं के पास पहुंचीं सचिव
उन्होंने ग्राम झिटिया, मिरचे, कोरचाटोला के हितग्राहियों एवं शिकायतकर्ताओं से चर्चा की और तेंदूपत्ता की रकम भुगतान की वस्तुस्थिति के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ-साथ उन्होंने रेंजर, एसडीओ, डिप्टी रेंजर, बीटगार्डों की क्लास ली, इस दौरान जांच में मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर जयवर्धन, डीएफओ राजनंदगांव सलमा फारुकी भी साथ रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS