3 दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन : ब्लाक स्तर पर विद्यार्थियों ने दिखाया अपना खेल कौशल

3 दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन : ब्लाक स्तर पर विद्यार्थियों ने दिखाया अपना खेल कौशल
X
19 दिसंबर से आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में केशकाल विधायक संतराम नेताम के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ। पढ़िए पूरी खबर। ..

मनोज गोयल - केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में ब्लॉक स्तर पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुधवार को केशकाल विकासखंड खेल प्रतियोगिता का समापन धनोरा में हुआ। इसके मुख्य अतिथि केशकाल विधायक संतराम नेताम थे। ब्लॉक स्तर पर कुल 39 स्कूल के 191 प्राथमिक, 96 माध्यमिक शाला तथा 14 हाई स्कूल, 7 हायर सेकेंडरी स्कूल के कुल 2700 बच्चों ने भाग लिया। कुल 18 जोन बनाकर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही 300 शिक्षक शिक्षिकाएं एवं 14 व्यायाम शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। 19 दिसंबर से आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में केशकाल विधायक संतराम नेताम के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ।

इस मौके पर देवचंद मतलाम, सगीर कुरैशी, लद्दुराम उईके, प्रवीण अग्निहोत्री और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सामूहिक खेल में प्राथमिक बालक कबड्डी में पिपरा प्रथम एवं इरागांव द्वितीय रहा। वहीं बालिका में बावनीमारी प्रथम मासुकोकोडा द्वितीय रहा। खो-खो में बालक वर्ग से बड़ेखोली प्रथम खालेमुरवेंड द्वितीय रहा। बालिका में इरागांव प्रथम कोहकामेटा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग में खो खो बालक में धनोरा जोन प्रथम एवं बनिया गांव द्वितीय स्थान पर है।

इन टीमों ने भी जाते अपने मुकाबले

इसी दौरान बालिका वर्ग में खाले मुरवेंड प्रथम एवं सिका गांव जोन द्वितीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार सामूहिक खेल कबड्डी में माध्यमिक स्तर बालक में बावनी मारी प्रथम और मस्सू कोकोड़ा जोन द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में धनोरा जोन प्रथम और खा ले मुरवेंड जोन दूसरा स्थान प्राप्त किया। हायर सेकेंडरी स्तर पर बालक कबड्डी में सीकागांव प्रथम और खाले मुरवेंड दूसरे स्थान पर रहा इसी प्रकार बालिका वर्ग कबड्डी में केशकाल बालक प्रथम और कन्या केशकाल द्वितीय रहा। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में जोनस्तर पर बिंझे प्रथम रहा और हाई स्कूल भर्रीपारा प्रथम स्थान रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रभुलाल कैमरो,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे, बीआरसी प्रकाश साहू, बीआरपी बलराम नाग, माखन कोमरा का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन लोकेश गायकवाड, रोशन हिरवानी, राजेश शोरी ने किया।

Tags

Next Story