Cyber Crime : कंप्यूटर इंजीनियर से 16 लाख की ठगी, ऑनलाइन गेम के बहाने लगाया लाखों का चूना…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में एक इंजीनियर युवती(engineer) को ठगों ने आनलाइन ठगी का शिकार बनाकर 16 लाख रुपये ठग लिए। युवती ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर साइबर ठगों के झांसे में आई और 16 लाख रुपये गवां दिए। जब ठगों ने युवती से और 7 लाख रुपये मांगे, तब जाकर उसे ठगी का ऐहसास हुआ। युवती की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
कैसे की गई ठगी...
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्रामपुर के शिवनंदनपुर में रहने वाली युवती पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। छह महीने पहले युवती का विशाखापट्टनम में विवाह हुआ है। कुछ दिनों पहले वह अपने मायके विश्रामपुर आई थी। युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि, छह सितंबर को उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से फुटबाल डिजिटल मीडिया का मैसेज आया और उसमें बताया गया था कि व्हाट्सएप के लिंक को फॉलो करने पर प्रति लिंक 50 रुपये मिलेंगे।
झांसे में आकर गवाएं 16 लाख...
आरोपियों ने लालच देने के बाद आठ सितंबर को उसकी टेलीग्राम आईडी(Telegram ID) पर टास्क स्टार्ट होने का मैसेज आया तो उसने फिर आनलाइन गेम में भाग लिया। इसमें 14 टास्क पूरा करने पर 13 इंस्टाग्राम लिंक फॉलो टास्क और एक मर्चेंट प्रीपेड टास्क पर गूगल पे और आनलाइन गेम(online game) टास्क में मोबाइल बैंकिंग से युवती के खाते से 16 लाख 33 हजार रुपये आरोपियों ने ट्रांसफर करवाया।
मामले की जांच जारी...
पैसा ट्रांसफर करने के बाद उसे रकम या कोई कमिशन वापस नहीं किया गया, उसके बाद सेटलमेंट करने के लिए आरोपियों ने 7.70 लाख रुपए की मांग की, तब जाकर युवती को ठगे जाने का ऐहसास हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS