धर्मांतरण पर चिंता : स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और 'युवा चेतना' का राज्यपाल से आग्रह, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर लगे रोक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने भेंटकर राज्य में हो रहे धर्मांतरण पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।
स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी एवं युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने 30 मिनट की मुलाक़ात में राज्यपाल उइके से सनातन धर्म के खिलाफ चल रहे राज्य में कुचक्र पर चर्चा की। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और यहाँ धर्मांतरण का गिरोह सक्रिय है। यह राष्ट्रहित में सही नहीं है। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि, सनातन धर्म आदि से अनादि तक रहेगा, परन्तु हमारे सज्जन लोगों को कुछ दुर्जन लोभ देकर परिवर्तित कर रहे हैं, जिस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए।
राज्यपाल ने धर्मांतरण पर जताई चिंता
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि, देश विरोधी शक्तियाँ छत्तीसगढ़ में सक्रिय होकर धर्मांतरण करा रही हैं, जो कि राष्ट्रवाद के लिये ख़तरा है। श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अगर अविलंब धर्मान्तरण रोकने के लिए कठोर क़ानून नहीं बनाएगी तो युवा चेतना आंदोलन शुरू करेगा। श्री सिंह ने कहा कि, महामहिम राज्यपाल उइके ने भी राज्य में तेज़ी से हो रहे धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की है और इसे रोके जाने के लिए कदम उठाने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS