ट्रैफिक सुधार के नाम पर बने चौक को लेकर टकराव : नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम आमने-सामने, आज निरीक्षण करने जाएंगे मेयर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम आमने-सामने आ खडी हो गई है। आक्सीजोन के सामने ट्रैफिक सुधार के नाम पर बने चौक को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर बुधवार को एमआईसी सदस्यों के साथ महापौर एजाज ढेबर अधिकारियों से मिलने जाएंगे। बता दें कि, ऑक्सीजोन के सामने बन रहे चौक का लगातार विरोध किया जा रहा है।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि, मुझे इस चौक की जानकारी नहीं है। शहर में जगह-जगह रोटरी रखे गए हैं, लेकिन स्थाई चौक की जानकारी निगम को नहीं दी गई। मेयर और विधायक की चेतावनी के बाद भी इसमें पेड़ और प्लास्टर कर पैसे खर्च किए जा रहे हैं। इसके बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि आमने-सामने आ खड़े हुए हैं। लगभग 40 फीट चौड़े चौक की आड़ में लोग बीच सड़क गाड़ियां पार्क कर रहे हैं। महापौर एजाज ढेबर आज 12 बजे चौक का निरीक्षण करने अपने एमआईसी सदस्यों के साथ पहुंचेंगे। इसको लेकर अधिकारियों को तलब किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS