महापौर-सभापति और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, पढ़िए किसे मिली कहाँ की जिम्मेदारी

महापौर-सभापति और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, पढ़िए किसे मिली कहाँ की जिम्मेदारी
X
महापौर, अध्यक्ष, सभापति, उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है. बीरगांव में सर्वाधिक तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. बीरगांव नगर निगम के पर्यवेक्षक रवि घोष, मोतीलाल देवांगन, राजेन्द्र साहू होंगे.

रायपुर. महापौर, अध्यक्ष, सभापति, उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है. बीरगांव में सर्वाधिक तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. बीरगांव नगर निगम के पर्यवेक्षक रवि घोष, मोतीलाल देवांगन, राजेन्द्र साहू होंगे.

भिलाई नगर निगम के पर्यवेक्षक गिरीश देवांगन और द्वारिकाधीश यादव होंगे. भिलाई चरौदा नगर निगम अटल श्रीवास्तव और विनोद चंद्राकर पर्यवेक्षक होंगे. रिसाली नगर निगम में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी विकास उपाध्याय और सुदेश देशमुख को दी गई है.

बैकुंठपुर नगर पालिका में पारसनाथ राजवाड़े और अमरजीत चावला को पर्यवेक्षक बनाया गया है. शिवपुर चरचा नगर पालिका में शैलेष पांडेय और शाहिद खान पर्यवेक्षक होंगे. सारंगढ़ नगर पालिका में रामकुमार यादव, प्रेमचंद जायसी पर्यवेक्षक होंगे.

जामुल नगर पालिका में चंद्रशेखर शुक्ला पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. खैरागढ़ नगर पालिका दलेश्वर साहू और धर्मेन्द्र यादव पर्यवेक्षण का काम देखेंगे. प्रेमनगर नगर पंचायत में जेपी श्रीवास्तव और संदीप साहू पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे.

मारो नगर पंचायत में प्रमोद दुबे, नरहरपुर नगर पंचायत में संतराम नेताम, कोंटा नगर पंचायत में नीना रावतिया पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे. भैरमगढ़ नगर पंचायत में रूखमणी कर्मा और अवधेश गौतम और भोपालपट्नम नगर पंचायत में यशवर्धन राव पर्यवेक्षक होंगे.

Tags

Next Story