Congress convention : गांधी परिवार की गैर मौजूदगी में बैठक शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कर रहे हैं नेतृत्व... पार्टी संविधान में संशोधन और 6 प्रस्तावों पर मंथन

Congress convention : गांधी परिवार की गैर मौजूदगी में बैठक शुरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कर रहे हैं नेतृत्व... पार्टी संविधान में संशोधन और 6 प्रस्तावों पर मंथन
X
streeing committee की मीटिंग में CWC चुनाव को लेकर नेताओं की अलग-अलग राय निकलकर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि कुछ नेता चुनाव चाहते हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो चुनाव नहीं चाहते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज आज से नवा रायपुर में हो गया है। सबसे पहले Streeing कमेटी की बैठक हो रही है। CWC चुनाव को लेकर नेताओं की अलग-अलग राय निकलकर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि कुछ नेता चुनाव चाहते हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो चुनाव नहीं चाहते हैं।

आधा दर्जन विधानसभा और आम चुनावों की पृष्ठभूमि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने Streeing कमेटी की बैठक में कहा कि हमारे सामने ये मौका है कि नया रायपुर को भी हम इतिहास में इस तरह दर्ज करा दें की आने वाले समय में यह हमे रास्ता दिखाता रहे। छत्तीसगढ़ के इतिहास में कांग्रेस का यह महाधिवेशन आधा दर्जन राज्यों के विधान सभा चुनावों और उसके बाद 2024 के आम चुनावों की पृष्ठभूमि में हो रहा है। हमारे सामने ये एक बड़ी चुनौती भी है और एक बड़ा अवसर भी है।

सामूहिक तौर पर यहां बहुत से फैसले लेने हैं

खड़गे ने कहा कि आप खुल कर और व्यवहारिक पक्ष को ध्यान में रख कर अपनी बातें रखें। वो बातें रखें जो जनता के मुद्दों से सीधे जुड़ी हों और जिससे GRASSROOT से जुड़े साथियों में ठोस संदेश और संकेत जाये। हमें सामूहिक तौर पर यहां बहुत से फैसले लेने हैं, जिन पर हमारी पार्टी और हम सबका भविष्य जुड़ा हुआ है।

इस महाधिवेशन पर पूरे देश की निगाहें

हमारा महाधिवेशन ऐसे दौर में हो रहा है, जब इस देश के सामने कई गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं। लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। संसदीय संस्थाएं भी गंभीर संकट से जूझ रही हैं। राजनीतिक गतिविधियों पर भी पहरेदारी हो रही है। इस नाते हमें बहुत सोच विचार कर तथ्यों के साथ अपने विचारों को आगे बढाना है क्योंकि इस महाधिवेशन पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से बताया कि आज की इस अहम बैठक के एंजेंडे में मुख्यतया 4 बातें शामिल हैं। देखिए वीडियो...

पहला विषय CWC का चुनाव है। अध्यक्ष के रूप में, मैं आपसे केवल ये कहना चाहता हूँ कि आप सब खुल कर अपनी बात रखिए और सामूहिक तौर पर फैसला लीजिए। आप सबकी जो राय बनेगी, वो मेरी और सबकी राय होगी।

दूसरा विषय है कि 85वें महाधिवेशन का एजेंडा तय करना।

तीसरा विषय कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन करना। इसके लिये अंबिका सोनीजी के नेतृत्व वाली कमेटी आपके समक्ष जरूरी संशोधन संबंधी सुझाव आपके समक्ष रखेंगी। आपको इस विषय पर भी गंभीरता से विचार कर फैसला लेना है।

आख़िरी और सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा प्रस्तावों से संबंधित है। इस महाधिवेशन में 6 विषय discussion के लिए तय हुए हैं। ये विषय हैं;

1. राजनैतिक (political),

2. आर्थिक (Economic),

3. अंतरराष्ट्रीय मुद्दे (International Affairs),

4. किसान और खेत मज़दूर, (Farmers & Khet Mazdoor),

5. सामाजिक न्याय (Social Justice)

6. युवाओं का उत्थान (Youth Empowerment) ।

Steering Committee को इन सभी विषयों पर बने 6 Draft Resolutions पर चर्चा करना है। ये बहुत अहम काम है, जिसे हमें बहुत गंभीरता के साथ करना है। क्योंकि इसमें देश की बुनियादी समस्याओं को लेकर हमारी समझ और भविष्य के लिए हमारी दूरदर्शिता दोनों दिखेगी।

Tags

Next Story