Congress Convention : 26 फरवरी को सोनिया, राहुल के साथ ही सीएम भूपेश बघेल करेंगे आमसभा को संबोधित

Congress Convention : 26 फरवरी को सोनिया, राहुल के साथ ही सीएम भूपेश बघेल करेंगे आमसभा को संबोधित
X
सोनिया गांधी कल प्रीलिमिनरी सेशन को करेंगी संबोधित, 26 को राहुल गांधी का संबोधन होगा। महाधिवेशन के इस सेशन में अंतिम भाषण पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का होगा। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद नवा रायपुर में एक प्रेस ब्रीफ के जरिए पूरे महाधिवेशन को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। बैठक में 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। उस पर विचार होगा। उसको मंजूरी दी जाएगी। फिर 25 और 26 इन विषयों पर चर्चा होगी।

25 फरवरी को सुबह 10.30 बजे प्रीलिमिनरी सेशन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे। इसके बाद 11 या 11.15 बजे पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सेशन को संबोधित करेंगी। 25 फरवरी को सोनिया गांधी के भाषण के बाद तीन प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। जिसमें राजनीतिक, विदेशी और आर्थिक मामलों से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

26 फरवरी को कृषि, युवा शिक्षा और रोजगार, सामाजिक न्याय प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद 26 फरवरी को ही सुबह 10.30 बजे राहुल गांधी गांधी प्रीलिमिनरी सेशन को संबोधित करेंगे। 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का अंतिम भाषण होगा। फिर 3 बजे जनसभा होगी। जिसे राहुल संबोधित करेंगे। राहुल के साथ उस पब्लिक रैली को सोनिया गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी संबोधित करेंगे।

Tags

Next Story