Congress Convention: सोनिया और राहुल के शानदार स्वागत की तैयारी, अध्यक्ष खड़गे सहित सीएम भूपेश और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम करेंगे अगवानी

Congress Convention: सोनिया और राहुल के शानदार स्वागत की तैयारी, अध्यक्ष खड़गे सहित सीएम भूपेश और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम करेंगे अगवानी
X
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लोग पलक-पावड़े बिछाए बैठे हुए हैं। गाजे-बाजे के साथ नर्तक दल एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं। वही हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों का जमावड़ा भी है। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी कुछ ही समय में रायपुर पहुंचने वाले हैं। कांग्रेस ने यहां उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की है। गाजे-बाजे के साथ नर्तक दल सोनिया-राहुल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता रायपुर एयरपोर्ट में मौजूद हैं। देखिए वीडियो...

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में चल रहे कांग्रेस पार्टी के 85 वें महाधिवेशन में शामिल होने के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी आज दोपहर 2.30 बजे रायपुर पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनो आज से ही अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। हालांकि राहुल गांधी के आने का शेड्यूल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही है, लेकिन सोनिया गांधी के आने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन अब साफ हो गया है कि राहुल और सोनिया आज दोपहर एक साथ रायपुर पहुंचने वाले हैं। रायपुर पुलिस को सुरक्षा बाबत पत्र भी पहुंच चुका है। देखिए सोनिया गांधी के कार्यक्रम का मिनट टू मिनट ब्योरा...

Tags

Next Story