बड़ी बैठक के बाद कांग्रेस का एलान : सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होगी प्रत्याशियों की पहली सूची, वेणुगोपाल बोले-75 सीटें जीतने का है लक्ष्य

बड़ी बैठक के बाद कांग्रेस का एलान : सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होगी प्रत्याशियों की पहली सूची, वेणुगोपाल बोले-75 सीटें जीतने का है लक्ष्य
X
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज लोकसभा ऑब्जर्वर की बैठक ली, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची के बारे में चर्चा की गई।...पढ़े पूरी खबर

गौरव शर्मा/रायपुर- कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने आज लोकसभा ऑब्जर्वर की बैठक ली, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची के बारे में चर्चा की गई। महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि, प्रदेश के उम्मीदवारों की पहली सूची सिंतबर के पहले हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। इसके लिए 6 सिंतबर को सभी नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे। साथ ही कहा कि, पहली सूची में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं।

75 सीट जीतने का किया दावा...

सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि, हमने 75 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है। सभी मिलकर काम करेंगे तो 75 सीटें जीतना तय है। इसके लिए नेताओं और मंत्रियों को संकल्प शिविरों में शामिल होना चाहिए।

वेणुगोपाल ने दिए निर्देश...

लोकसभा ऑब्जर्वर्स (LokSabha Observers) की बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल ने निर्देश देते हुए कहा कि, एक हफ्ते के अंदर सभी मंत्री अपना शेड्यूल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) को दें।

पहले सप्ताह तक कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची...

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने पहील सूची को लेकर कहा कि, सितंबर के पहले सप्ताह तक कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आ जाएगी। कांग्रेस सरकार के कामों के आधार पर हम 75 सीटें जीतेंगे। आज बैठक में 75 सीटों के लक्ष्य पर चर्चा हुई, दावेदारों की लिस्ट से पता चलता है कि, कांग्रेस के पक्ष में वोट आएंगे।

Tags

Next Story