कांग्रेस का स्थापना दिवस : राजीव भवन में हुआ ध्वजारोहण, पीसीसी चीफ ने कहा - बीजेपी संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर दबाव डाल रही

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में आज कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ध्वजारोहण किया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां-वहां केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जो कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का प्रयास है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी को आह्वान किया है कि ऐसी ताकतों से हमें लड़ना है।
3 जनवरी को कांग्रेस की महारैली पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा- छत्तीसगढ़ की जनता के हक के लिए रैली निकालेंगे। रैली में लगभग एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। बीजेपी संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों पर दबाव डाल रही है। बीजेपी यहां के लोगों को अधिकार नहीं देना चाहती। जनता ने उन्हें 14 सीटों में सिमटाया है, उपचुनाव में भी हराया है, इसलिए जनता से बदला लेने के लिए बीजेपी संवैधानिक पदों का दुरुपयोग कर रही है।
पीसीसी चीफ मरकाम ने बीजेपी पर साधा निशाना
आरक्षण को लेकर पीसीसी चीफ मरकाम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अपने आपको आदिवासी समाज का हितैषी कहने वालों का चरित्र अब उजागर हुआ है। ये पहले कहते थे, सरकार को चिट्ठी लिखेंगे कि आपके विधानसभा में बिल पास करते ही दस्तखत करेंगे। आज ये समाज के लोगों से ही नहीं मिल रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा। किसके दबाव में यह सब हो रहा है यह देश और प्रदेश की जनता देख रही है।
पार्टी विरोधी काम करने वालों पर होगी कार्रवाई
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने दो टूक कहा कि, हम पार्टी के गाइडलाइन में बंधे है, चुनाव नजदीक है, जो भी अनुशासनहीनता का प्रयास करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। मामला संज्ञान में आते ही उसकी जांच की जाएगी। मामला सही पाए जाने पर हम कार्रवाई करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS