कांग्रेस महाधिवेशन: आमसभा में दो लाख की भीड़ जुटाने का टारगेट, प्रदेश प्रभारी ने दिया है जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का टास्क

रायपुर। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में रविवार को हुई पब्लिक मीटिंग कमेटी की बैठक में यह तय हुआ है कि कांग्रेस महाधिवेशन के अंतिम दिन दो लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को आमसभा तक लाया जाए। यह जनसभा 26 फरवरी को रायपुर के जोरा में कृषि महाविद्यालय के सामने स्थित मैदान में होनी है।
जिलाध्यक्ष कल लेंगे जिलों में बैठक
बैठक के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया, महाअधिवेशन के बाद होने वाली आम सभा को लेकर एक बैठक हुई है। इसमें सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि, वह सोमवार को अपने-अपने जिलों में बैठक लें। कोशिश करें कि अपने-अपने जिलों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आमसभा में लाया जाए। करीब 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।
सुरक्षा के लिहाज से बड़े स्तर पर जिम्मेदारी
महाधिवेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर ताम्रध्वज साहू ने बताया, इस महाधिवेशन में देश भर से कई वीवीआईपी आएंगे। इनकी सुरक्षा भी जरूरी है। सुरक्षा के लिहाज से बड़े स्तर पर जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आईजी, डीआईजी से लेकर एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारी भी महाधिवेशन की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
स्वागत व बैठक व्यवस्था के लिए भी टीम
बैठक के दौरान देश भर से आए प्रतिनिधियों, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों और आमंत्रित लोगों को तय व्यवस्था के तहत बैठाने पर जोर दिया गया। इस दौरान नेताओं को जिम्मेदारियां बांटी गई जो जनसभा के पांडाल में बैठक व्यवस्था से लेकर विभिन्न स्तर के नेताओं के स्वागत और उन्हें व्यवस्था के तहत बैठाने के लिए टीम को तैनात किया जाएगा।
आमसभा ग्लोबल बनाने सोशल मीडिया का सहारा
इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का टास्क दे चुकी हैं। पहली बैठक में उन्होंने कहा था, यह जनसभा उस रैली से बड़ी होनी चाहिए जो आरक्षण के मुद्दे पर हुई थी। उन्होंने कहा था, यह जनसभा ऐसी हो जिसे दुनिया सोशल मीडिया के माध्यम से देखे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS