कांग्रेस सरकार की नीतियां ला रही छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा क्रांति

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भूपेश सरकार की शिक्षा संबंधी नीतियां शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आ रही है। सरकार ने शिक्षा को प्राथमिकता में रखा और प्रदेश के बच्चों व युवाओं को उज्जवल भविष्य देने सतत प्रयासरत है। 15 साल के रमन सरकार में नक्सलवाद के कारण आदिवासी क्षेत्रों के 200 से अधिक स्कूल बंद हो गए थे, जिन्हें वापस खुलवाने का काम सरकार ने किया। अब आदिवासी क्षेत्र के बच्चे अपने ही गांव में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, प्रदेश में 247 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। आत्मानंद स्कूलों की सफलता को देखते हुए आगामी सत्र में 422 नए स्कूल प्रस्तावित किए हैं, जिनमें से 252 स्कूल सरगुजा और बस्तर संभाग के आदिवासी क्षेत्रों में खोले जाएंगे। अगले सत्र से इसी तरह के उत्कृष्ट कॉलेज खोले जा रहे हैं। सरकार ने पिछले 2 साल में 4 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की है साथ ही एक निजी मेडिकल कॉलेज को अनुमति दी है, जिसके कारण प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 1095 से बढ़कर 1820 हो गई हैं। सरकार के इस कदम से जहां एक और प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी वहीं प्रदेश की जनता को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS