नुक्कड़ सभा का आयोजन: कांग्रेस सरकार जय-भारत सत्याग्रह के तहत करेगी नुक्कड़ सभा, जनता तक पहुंचाएगी मोदी-अडानी का गठबंधन

नुक्कड़ सभा का आयोजन: कांग्रेस सरकार जय-भारत सत्याग्रह के तहत करेगी नुक्कड़ सभा, जनता तक पहुंचाएगी मोदी-अडानी का गठबंधन
X
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार हाट-बाजार के जरिए नुक्कड़ सभा करने वाली है। इस सभा में स्थानीय मुद्दों को लेकर बात रखी जाएगी...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार हाट-बाजार के जरिए नुक्कड़ सभा करने वाली है। इस सभा में स्थानीय मुद्दों को लेकर बात रखी जाएगी, इसके अलावा पीएम मोदी और अडाणी पर भी हमला बोलने का काम किया जा सकता है। यह सभा आज से शुरू हो रही है और 20 अप्रैल तक जारी रहेगी। यह आयोजन जिलों, नगर, ब्लॉक और कांग्रेस कमेटियों के अंतर्गत किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम को जय-भारत सत्याग्रह के तहत प्रदेशभर में आयोजित किया जा रहा है। चुनाव से पहले नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता के बीच अपनी हर बात पहुंचाने का कार्य कांग्रेस सरकार करने वाली है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बनाई हैं।

Tags

Next Story