बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस : सोनिया-राहुल को नोटिस का विरोध, 13 जून को देशभर में ईडी दफ्तर का घेराव

बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस : सोनिया-राहुल को नोटिस का विरोध, 13 जून को देशभर में ईडी दफ्तर का घेराव
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ED ने नोटिस भेजा है। इसमें मां-बेटे को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है। इसे लेकर कांग्रेस ​​बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा है। इसमें मां-बेटे को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है। इसे लेकर कांग्रेस ​​बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। कांग्रेसी 13 जून को देशभर के ईडी दफ्तरों का घेराव करेंगे। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसी ईडी दफ्तरों का घेराव करेंगे।

वहीं कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एक दिवसीय प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं। वे 12 जून को रायपुर आएंगे। बता दें कि सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस को लेकर कांग्रेस रविवार को देशभर में प्रेस कांफ्रेंस करेगी। इसी कड़ी में सांसद विवेक तन्खा भी रविवार को राजधानी के कांग्रेस भवन प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता करेंगे।

Tags

Next Story