कांग्रेस नेता हत्याकांड : मृतक के भाई के घर के पास ही सप्ताहभर से छिपे थे संदिग्ध शूटर्स... खंडहरनुमा मकान से शराब की बोतलें-डिस्पोजेबल गिलास और कई नशे के सामान बरामद

कांग्रेस नेता हत्याकांड : मृतक के भाई के घर के पास ही सप्ताहभर से छिपे थे संदिग्ध शूटर्स... खंडहरनुमा मकान से शराब की बोतलें-डिस्पोजेबल गिलास और कई नशे के सामान बरामद
X
शूटर्स जहां रुके थे उस स्थल का मुआयना करने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, घटना के 1 दिन पहले यहां पर शराब डिस्पोजल और अन्य नशीली पदार्थों के रैपर को नष्ट करने की कोशिश की गई है। पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार-बिलासपुर। पूरे प्रदेश को दहला देने वाले संजू हत्याकांड में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि शूटर एक हफ्ते से शहर के सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी में रुके थे। मुख्य संदिग्ध माने जा रहे और मृतक के भाई कपिल त्रिपाठी के घर से लगे खंडहर नुमा मकान में रुके थे शूटर्स। जिस जगह पर संदेही ठहरे हुए थे वहां से बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजल, सिगरेट के रैपर के साथ ही अन्य प्रांतों में नशे में उपयोग किये जाने वाले पदार्थ के अवशेष मिले हैं। बताया जा रहा है कि, संदिग्ध युवक रात को ठंड में अलाव जलाकर किया करते थे शराब खोरी। वे जहां रुके थे उस स्थल का मुआयना करने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, घटना के 1 दिन पहले यहां पर शराब डिस्पोजल और अन्य नशीली पदार्थों के रैपर को नष्ट करने की कोशिश की गई है।

हत्या में इस्तेमाल एक कार पुलिस के हाथ लगी

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, पुलिस के हाथ वारदात में इस्तेमाल कार लग गई है। दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की हत्या में शूटर्स ने दो कारें इस्तेमाल की थीं। पहली कार भरनी-परसदा गांव में पोड़ी रोड पर मिली। पुलिस ने इसनीले रंग की कार को जब्त कर लिया है। जांच में पता चला है कि कार का नंबर प्लेट बदल दिया गया था। बहजरहाल पुलिस को संजू त्रिपाठी के भाई कपिल त्रिपाठी पर भाड़े के शूटर्स से हत्या कराने का शक है। फिलहाल कपिल त्रिपाठी भी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

उल्लेखनीय है कि, जिस तरह से फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग कर कांग्रेस नेता और कुख्यात अपराधी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवाल उठे हैं। चंद मिनटों के भीतर हमलावर संजू त्रिपाठी को गोली मारकर फरार हो गए। घटनास्थल पर आठ राउंड फायरिंग के सबूत मिले हैं, जिसमें से एक गोली मिस फायर होने की जानकारी पुलिस से मिली है। इधर, घटना के 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मर्डर केस के पीछे सुपारी किलिंग की आशंका जताई जा रही है। वहीं, प्रारंभिक जांच में पुलिस को उसके छोटे भाई कपिल त्रिपाठी पर शक है।

वारदात को दिया अंजाम देने से पहले रेकी करने का संदेह

जिस तरीके से हमलावरों ने संजू त्रिपाठी को गोली मारी है उससे आशंका जताई जा रही है कि पिछले कुछ दिनों से हमलावर संजू की रेकी कर रहे थे और मौके की तलाश में थे। यह भी माना जा रहा है कि हमलावर संजू का पीछा कर रहे थे। देखें वीडियो


Tags

Next Story