पूर्व केन्द्र मंत्री राजीव शुक्ला ने ड्रग्स माफिया को लेकर जताई चिंता, कहा ड्रग्स का पैसा हो रहा तालिबान को सप्लाई

पूर्व केन्द्र मंत्री राजीव शुक्ला ने ड्रग्स माफिया को लेकर जताई चिंता, कहा ड्रग्स का पैसा हो रहा तालिबान को सप्लाई
X

रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने आज राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा कि जिस तरह से ड्रग्स और नशे का सामान इस देश मे लाए जा रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसपे हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। इससे कॉंग्रेस चिंतित है। इसलिए सभी प्रदेश के लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। कोलम्बिया की तर्ज़ पर ड्रग्स के माफिया पैदा हो रहे हैं, इसका पैसा तालिबान को जा रहा है । इन पैसों का इस्तेमाल देश मे आतंकवाद को बढावा देने में इस्तेमाल हो सकता है । इसे लेकर अब तक पीएम ने भी कोई बयान नही दिया, हम उनसे जवाब मांगते हैं कि इसके लिए उन्होंने क्या किया...देश के युवाओं को नशे में धकेलने का एक प्रयास हो रहा है और देश की सुरक्षा में बड़ा हमला है। इसकी जांच जज की अध्यक्षता में किया जाना चाहिए।

Former Union Minister Rajeev Shukla पहुंचे Raipur, राजीव भवन में कांग्रेस की Press Conference :- https://www.youtube.com/watch?v=7ghQC_tXQJQ

Tags

Next Story