कांग्रेस नेता ने थाने में बैठकर पत्रकार को दी धमकी, अपनी पार्टी के नेताओं के लिए भी कहे अपशब्द, थाने में मौजूद सिपाही नपे

कांग्रेस नेता ने थाने में बैठकर पत्रकार को दी धमकी, अपनी पार्टी के नेताओं के लिए भी कहे अपशब्द, थाने में मौजूद सिपाही नपे
X
बिलासपुर में एक कांग्रेस नेता ने अपने ही विधायक को गाली दी। थाने में बैठकर पत्रकार को फोन लगाकर दी धमकी। विडियो हुआ वायरल। हेड कांस्टेबल लाइन अटैच, पढ़िए पूरी खबर..

छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले से कांग्रेस नेता का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में वायरल है। वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता अकबर खान जो कि जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है, सिविल लाइन थाने में बैठकर एक पत्रकार को धमका रहा है। और अपनी ही पार्टी के विधायक शैलेश पांडेय को भी गाली दे रहा है। इसके अलावा वह पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को लेकर भी कई बातें बोल रहा है। इस मामले की जानकारी लगने के बाद अब SP दीपक झा ने नाराजगी जताई है और घटना के समय मौजूद दो हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।

पुलिस अफसरों ने बताया है कि वीडियो वायरल होने के बाद SP के निर्देश पर जांच की गई। तब पता चला कि अकबर खान 24 अक्टूबर की देर शाम थाने आया था। दरअसल, वह अपनी जमीन संबंधी शिकायत लेकर आया था। उसी दौरान उन्होंने किसी को फोन पर गाली-गलौज व धमकी दी। इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। बाद में वीडियो SP दीपक झा तक पहुंच गया।

कांग्रेस नेता के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई

इस पूरे घटनाक्रम में खास बात यह है कि कांग्रेस नेता थाने में बैठकर अपनी दबंगई दिखा रहा है और मोबाइल से धमकी देते हुए गाली-गलौज कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की बिगड़ती छवि की आड़ में दो हवलदार को तो लाइन अटैच कर दिया गया। लेकिन दूसरी तरफ गाली-गलौज व धमकी देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पुलिस की छवि हो रही खराब, इसलिए सिपाहियों पर कार्रवाई

SP झा ने मीडिया को बताया कि अकबर खान थाने में बैठकर विधायक व पर्यटन मंडल के अध्यक्ष के नाम से गाली-गलौज कर रहा है। उस समय वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें रोकने का प्रयास भी नहीं कर रहे हैं। थाने में इस तरह से गाली-गलौज करने वाले के खिलाफ अपराध भी दर्ज नहीं किया गया और न ही अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इससे पुलिस की छवि खराब हो रही है और शहर में पुलिस के प्रति खराब मैसेज जा रहा है। यही वजह है कि जिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी,में गाली-गलौज कर धमकी दी गई है। उन दो प्रधान आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है।

Tags

Next Story