CG Politics : बीजेपी के हुए जोगी कांग्रेस के नेता योगेश तिवारी, केंद्रीय मंत्री आए प्रवेश कराने.. आयोजित हुआ बड़ा कार्यक्रम

CG Politics : बीजेपी के हुए जोगी कांग्रेस के नेता योगेश तिवारी, केंद्रीय मंत्री आए प्रवेश कराने.. आयोजित हुआ बड़ा कार्यक्रम
X
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि, योगेश तिवारी जी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर हम सभी आपका स्वागत करते हैं। आप एक संघर्ष शील साथी हैं। जो पहले युवा कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष की भूमिका में रहा है, इतनी बड़ी संख्या में आप लोगों के आने से पार्टी में बड़ा असर होगा। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता योगेश तिवारी ने शनिवार को बीजेपी में प्रवेश किया है। उनके प्रवेश कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी और भाजपा नेता मौजूद थे। जोगी कांग्रेस के बड़े नेता और वर्तमान में बेमेतरा सक्रीय योगेश तिवारी ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में प्रवेश किया। आकलन लगाए जा रहे हैं कि योगेश तिवारी बेमेतरा से दावेदारी कर सकते हैं।

प्रवेश कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि, शुरु अउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो, आज जन-जन की भावनाओं के साथ काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी है। प्रदेश कोंग्रेस की सरकार गरीबों का हक़ छीन रही है, गरीबों का घर नहीं बनने दे रही है। केंद्र की सब्सिडी के साथ किसानो को खाद उपलब्ध होता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया स्वागत

बीजेपी में प्रवेश करने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, हम सभी योगेश तिवारी का स्वागत करते हैं। आप ऐसी पार्टी में प्रवेश रहे हैं जो भारत माता की जय के जयकारे से बनी पार्टी है। आप एक ऐसी पार्टी में प्रवेश कर रहे हो जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, हमारी पार्टी गरीबों के कल्याण के लिए हमेशा काम करती है।

आप एक संघर्ष शील साथी हैं-रमन सिंह

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि, योगेश तिवारी जी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर हम सभी आपका स्वागत करते हैं। आप एक संघर्ष शील साथी हैं। जो पहले युवा कांग्रेस में भूमिका में रही है, इतनी बड़ी संख्या में आप लोगों के आने से पार्टी में बड़ा असर होगा।

पीएम को किया धन्यवाद

बीजेपी में प्रवेश करने के बाद योगेश तिवारी ने कहा कि, मेरे पिताजी की भी अंतिम इच्छा थी कि मैं भाजपा में जाऊं। देश की सबसे बड़ी पार्टी में आने पर मई खुद को अनुग्रहित मान रहा हूं, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे अपनी पार्टी में जगह दी है।

Tags

Next Story