इस शहर के दो बड़े कांग्रेसी नेता आपस में भिड़े : सीएम के कार्यक्रम में विजय की मौजूदगी अटल को खटकी... क्या बोल गए... सुनिए

इस शहर के दो बड़े कांग्रेसी नेता आपस में भिड़े : सीएम के कार्यक्रम में विजय की मौजूदगी अटल को खटकी... क्या बोल गए... सुनिए
X
पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी को सीएम के सामने-सामने और आगे-पीछे ना रहने की नसीहत दी। अटल ने विजय से कहा कि, मेरे सामने से भग जा नहीं तो जूते से मारूंगा। पढ़िए पूरी खबर...

संदीप करिहार/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इर्द-गिर्द रहने के चक्कर में दो कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में ही तू-तू, मैं-मैं हुई और जूते से मारने की बात कही गई। बताया जा रहा है कि पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी को सीएम के सामने-सामने और आगे-पीछे ना रहने की नसीहत दी। अटल ने विजय से कहा कि, मेरे सामने से भग जा नहीं तो जूते से मारूंगा।

दरअसल, बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। ग्राम अकलतरी में सीएम बघेल के रिपा परियोजना (रूरल इंडस्ट्रियल पार्क) के अवलोकन के दौरान दोनों नेता भिड़ गए। अटल श्रीवास्तव के आग-बबूला गुस्से के आगे मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी बगले झांकते रहे। विवाद धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हस्ताक्षेप के बड़ी देर बाद मामला शांत हुआ। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story