नकल मारते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी : दिला रही थी लॉ का एक्जाम, विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

नकल मारते पकड़ी गई कांग्रेस नेता की पत्नी : दिला रही थी लॉ का एक्जाम, विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
X
अटल यूनिवर्सिटी की एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में नकल का बड़ा मामला पकड़ में आने के बाद बवाल मच गया। शहर के एक बड़े कांग्रेस नेता की पत्नी को केआर ला कॉलेज परीक्षा केन्द्र में एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की ह्यूमन राईट्स लॉ विषय के पेपर में नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। अटल यूनिवर्सिटी की एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में नकल का बड़ा मामला पकड़ में आने के बाद बवाल मच गया। शहर के एक बड़े कांग्रेस नेता की पत्नी को केआर ला कॉलेज परीक्षा केन्द्र में एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की ह्यूमन राईट्स लॉ विषय के पेपर में नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। अटल यूनिवर्सिटी की स्पेशल स्कवायड की तीन सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की और पेपर से भी वंचित कर दिया गया है। इधर, इस कार्रवाई से विवाद भी छिड़ गया है। बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच ह्यूमन राईट्स ला विषय का प्रश्नपत्र था। जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी द्वारा गठित तीन सदस्यीय स्पेशल उड़नदस्ता की टीम ने केआर ला कालेज में छापा मारा और सभी कमरों में जांच की। बताया जा रहा है कि परीक्षा केन्द्र के एक कमरे में निरीक्षण करने के बाद उड़नदस्ता की टीम वहां से निकल गई थी। फिर जानकारी मिली कि एक महिला नकल सामग्री रखते हुए लिख रही है। उड़नदस्ता की टीम ने परीक्षा खत्म होने के 15 मिनट पहले कांग्रेस पार्षद रविन्द्र सिंह की पत्नी सीमा सिंह को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया। जांच करने पर पाया गया कि नकल सामग्री आंसरशीट में भी लिखी गई थी।

परीक्षा से वंचित, तीन साल तक होंगी बाहर

अटल यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक महिला के पास से नकल सामग्री मिली है, जो कि आंसरशीट में भी लिखी गई थी। यह गंभीर मामला है। परीक्षा नियमों के आधार पर महिला को उस पेपर से वंचित कर दिया गया है तो अब प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण को कॉलेज से विवि को सौंप दिया गया है। इसमें एक साल से लेकर तीन साल तक परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।

शहर आने पर जानकारी दे पाउंगा

अटल यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकरनाथ वाजपेयी ने कहा कि, यूनिवर्सिटी द्वारा नकल की रोकथाम के लिए उड़नदस्ता गठित किया गया है। उड़नदस्ता द्वारा परीक्षा के दौरान लगातार निरीक्षण कर नकल प्रकरण भी बनाए जा रहे हैं। शहर से बाहर हूं इसलिए अभी कुछ नहीं बता पाऊंगा पर लौटकर पूरी जानकारी लूंगा।

विवि में की जाएगी अपील

सहायक केन्द्राध्यक्ष आशीष बाजपेयी ने कहा कि, यह कार्रवाई गलत है और जानबूझकर सोची समझी साजिश के तहत ऐसा किया गया है। पेपर खत्म होने के बाद यूनिवर्सिटी की स्पेशल स्क्वायड की टीम कमरे में घुसी और प्रकरण बना दिया य का गया। उड़नदस्ता की टीम एक बार चेक करके जा चुकी थी, फिर वापस लौटी और कार्रवाई की। इस बारे में विवि के समक्ष अपील और शिकायत की जाएगी। उड़नदस्ता दल को माफी मांगनी होगी।

Tags

Next Story