CG Politics : कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, नेता प्रतिपक्ष चुनने की होगी कवायद.. कु. सैलजा और अजय माकन भी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद प्रदेश के कई बड़े नेता दिल्ली गए और कांग्रेस हाईकमान द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और दीपक बैज समेत कई नेता मौजूद थे। बैठक में हार के कारणों पर चर्चा की गई। अब इसके बाद कल बुधवार को राजीव भवन में विधायक दल की बैठक होने जा रही है, बैठक में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा की जाएगी। दोपहर दो बजे आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक अजय माकन और कुमारी शैलजा भी शामिल होंगी। सूत्रों की माने तो बैठक के बाद कांग्रेस अपने नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है।
पटेल को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा
उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस की हार के बाद पूर्व मंत्री और खरसिया से विधायक उमेश पटेल को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की सुगबुगाहट है। हार की समीक्षा के लिए दिल्ली में बुलाई गई बैठक में भी उन्हें बुलाए जाने से इन चर्चाओं को बल मिला है। इन चर्चाओं के बीच हरिभूमि डाट काम से बातखचीत करते हुए श्री पटेल ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष का निर्णय हाईकमान को लेना है। हाईकमान का जो फैसला होगा हम सभी को स्वीकार होगा। श्री पटेल को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, पार्टी जिस स्वरूप में मुझे काम करने कहेगी इस जिम्मेदारी के लिए मैं तैयार हूं।
हार के कारणों पर पटेल ने कही ये बड़ी बात
बहुत से अलग-अलग कारणों से हमारी हार हुई है। सरकार की योजनाओं को सबने सराहा पर उसे हम वोटों में तब्दील कर पाए। कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में मचे घमासान को लेकर श्री पटेल ने कहा कि, मैं सभी कांग्रेस नेताओं से कहना चाहूंगा कि, हमें एकजुट होने की जरूरत है।
नई सरकार से झीरम हमले की जांच की उम्मीद
विधानसभा चुनाव में हार के बाद झीरम हमले पर हो रही सियासत को लेकर पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि, नवनिर्वाचित सीएम अन्य मामलों के साथ झीरम हमले की भी जांच कराएं। पांच साल NIA और कोर्ट में लड़ाई लड़ने में बीत गए और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सरकार बदल गई। यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, नई सरकार राजनीति से ऊपर उठकर झीरम हमले की जांच कराएगी, ऐसी उम्मीद हम करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS