CG Politics : टिकट कटने से कांग्रेसी विधायकों में नाराजगी, समर्थकों की बैठक बुला कर रहे शक्ति प्रदर्शन

राजेश हलधर-पखांजूर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। बीजेपी की दो सूचियां जारी होने के बाद राज्य की सत्ता में आरूढ़ कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जारी सूची में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं, जिसको लेकर अब कांग्रेसी विधायकों में रूठना, मनाना और बगावत होना शुरू हो गया हैं।
अंतागढ़ विधानसभा के मौजूदा विधायक अनूप नाग(Antagarh Assembly MLA Anup Nag) को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं है। मौजूदा विधायक का टिकट कटने से उनके समर्थको में अच्छी-खासी नाराज़गी हैं। जिसको लेकर विधायक अनूप नाग ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई हैं, बैठक में उनके समर्थन में कांग्रेसी नेताओं समेत कई कार्यकर्ता हिस्सा लेने पहुंचे। टिकट कटने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है, जो बैठक के रूप में साफ-साफ देखा जा सकता है।
मौजूदा विधायक को निर्दलीय लड़ाएंगे कार्यकर्ता
बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओ ने बताया कि, अनूप नाग ने एक विधायक के रूप जिस तरह से क्षेत्र में विकास कार्य किये हैं वैसा आज तक किसी भी विधायक ने नहीं किया हैं। कांग्रेस द्वारा जारी पहली सूची में पार्टी ने मौजूदा विधायक अनूप नाग का टिकट काट रुपसिंह पोटाई को अंतागढ़ विधानसभा से मैदान में उतारा हैं। अंतागढ़ विधानसभा(Antagarh Assembly) में कांग्रेस अब दो गुटों में बंटता हुआ नज़र आ रहा हैं। अनूप नाग के समर्थको का कहना हैं कि वे अनूप नाग को निश्चित रूप से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मना लेंगे और जीत भी दर्ज़ करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS