Political Affairs Committee : चुनावी तैयारियों में खुद को आगे दिखाने की मची होड़ ...कांग्रेस पालिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक कल, वेणुगोपाल लेंगे बैठक

गौरव शर्मा-रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों में खुद को आगे दिखाने की होड़ मच गई है। गुरुवार को भाजपा ने अपने 21 प्रत्याशी घोषित कर दिए तो वहीं देर शाम कांग्रेस ने पालिटिकल अफयर्स कमेटी का ऐलान करते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
तैयारियों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी अब शलनिवार को इसी पालिटिकल अफयर्स कमेटी की बैठक करने जा रही है। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल लेंगे। वे कल ही रायपुर आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि, गुरुवार की शाम AICC ने घोषित की है पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी।
बता दें, सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij), डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) समेत कई मंत्रियों को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में शामिल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS